मेरठ: पूर्व मंत्री बसपा के कद्दावर नेता व मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी पर प्रशासन का एक और चाबुक चला है। स्वास्थ्य विभाग ने हाजी याकूब कुरैशी के माई सिटी हॉस्पिटल को भी आज सील कर दिया है। दरअसल मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन की मानें तो पिछले काफी महीनों से उनके विभाग के माध्यम से माय सिटी हॉस्पिटल को लगातार नोटिस देकर कागजात उपलब्ध कराने को कहा जा रहा था, लेकिन कोई रिस्पॉन्स हाजी याकूब की तरफ से नही दिया गया, जिसके चलते अस्पताल को सील कर दिया गया। आपको बता दे कि मेरठ के हापुड़ रोड स्थित माय सिटी हॉस्पिटल का मालिकाना हक पहले किसी और पर हुआ करता था, लेकिन बीते वर्षो में इसे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी ने खरीद लिया और इसका संचालन शुरू कर दिया।
हालांकि बताया जा रहा है कि इसका संचालन गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए किया जाता रहा है। लेकिन अस्पताल का कोई स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था, जिसके चलते सीएमओ दफ्तर से लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, बावजूद इसके कोई जवाब नहीं दिया गया और ना ही कोई कागज उपलब्ध कराए गए इसी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने माय सिटी हॉस्पिटल को आज सील कर दिया है।
आपको बता दें हाजी याकूब कुरैशी की हापुड रोड स्थित अल फहीम मीट फैक्ट्री में कई विभागों की टीम ने गत दिनों पहले छापा मारा था। जहां पर अवैध रूप से 31टन मीट पकड़ा गया था, इस मामले में पुलिस प्रशासन की तरफ से हाजी याकूब कुरेशी उनकी पत्नी और उनके दोनों बेटों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद से हाजी याकूब कुरैशी की फैमिली फरार बताई जा रही है।
(अतुल शर्मा)