गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सियासी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रही। इन सब के बीच केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का एक सियासी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर खुलकर प्रहार किया है।
आसमान की सैर करने वाले आज जमीन पर
दरअसल स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि “मुझे इस बात की खुशी है कि जो कल तक आसमान की सैर करते थे। विदेशों की यात्रा करते थे। आज मोदी जी उनको जमीन पर ले आए हैं। आज वह जनता के बीच में पैदल यात्रा कर रहे हैं। देश की जनता ने उनका अहंकार तोड़ा है। राहुल गांधी 18 साल संसद में रहकर भी ये कहते हैं कि मुझे देश समझना है।”
आपने अपनी यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा कहा लेकिन…
ईरानी ने गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा है कि “मुझे लगता है कि राज्य की जनता किस के साथ है इसका फर्क विपक्ष के मंच पर दिख जाएगा। तो वहीं सूरत में आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर ताला लगा हुआ है।
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब गुजरात आए थे तो उनका भाषण ट्रांसलेट करने से उन्हीं के नेता ने इनकार करते हुए मंच छोड़ दिया था। इससे बड़ा संकेत और क्या होगा की बीजपी की ऐतिहासिक जीत होगी। गुजरात सुनता भले ही सबको है और चुनता सिर्फ बीजेपी को है।”
भारत जोड़ो यात्रा में लगे पाक जिंदाबाद के नारे
वहीं ईरानी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना साधते हुए कहा, कि “आपने अपनी पैदल यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का नाम दिया लेकिन आपके साथ वो लोग चल रहे हैं जिन्होंने डेविड हेडली का साथ दिया था।
इसी बची ईरानी ने 26/11 के आंतकी हमले को याद किया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर जब आतंकवादी हमला हुआ था उस समय राहुल गांधी कहां थे। ये कैसी भारत जोड़ो यात्रा है जिसमें आप डेविड हेडली के समर्थकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
मैं पूछती हूं ये आपकी कैसी यात्रा है जिसमें मध्य प्रदेश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं। आप उस पर भी कुछ नहीं बोले।”
लोग को पीने का स्वच्छ पानी नहीं और आप जेल में बिसलेरी पी रहे
वहीं आजकल सुर्खियां बटोर रहे जेल में सत्येंद्र जैन द्वारा मसाज करवाने के वीडियो पर स्मृति ईरानी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि “गुजरात में क्या, आप देश के किसी भी नागरिक से पूछ सकते हैं कि एक रेपिस्ट से मसाज करवाने पर पीड़िता के परिवार पर क्या गुजरी होगी। खुलासा होने पर भी केजरीवाल ने कुछ नहीं कहा। एक तरफ दिल्ली में लोगों के लिए पीने का स्वच्छ पानी नहीं है तो वहीं आप जेल में बिसलेरी पी रहे हैं।”