Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अहमदाबाद: पत्नी को KISS कर अयूब ने काटी उसकी चीभ, पुलिस के

अहमदाबाद: पत्नी को KISS कर अयूब ने काटी उसकी चीभ, पुलिस के पूछने पर बताई ये वजह

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक चौंका देना वाला वाकया सामने आया है, दरअसल यहां एक शख्स ने किस (Kiss) करते समय अपनी पत्नी की ही जीभ (Tongue) काट डाली. हालांकि घटना के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान पर जुर्म स्वीकार कर लिया है. लेकिन उन्होंने इसके पीछे एक अजीबोगरीब तर्क दिया है. उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि किस (Kiss) करते समय पत्नी और उसकी जीभ चिपक गई जिसकी वजह उसे मजबूरन जीभ काटनी पड़ी.

यह घटना गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) के जुहापुरा इलाके से सामने आई है. जुहापुरा के रहने वाले 46 वर्षीय अयूब मंसूरी पर पत्नी की जीभ काटने का आरोप है. पुलिस को अपना बयान देते हुए अयूब ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. लेकिन एक दिन एक-दूसरे के करीब आने के पर दोनों किस कर रहे थे, तभी उसकी चीभ चिपक गई. उसने अलग करने की कोशिश की लेकिन नहीं छूटी. इसी दौरान अलग करने में पत्नी की जीभ कट गई. अब सवाल इसमें यह भी है कि आखिर तसलीम की जीभ ही क्यों काटनी पड़ी, अगर जीब काटनी ही थी तो अयूब की जुबान क्यों नहीं काटी.

पत्नी को घर में बंद कर फरार हो गया आरोपी

अयूब मंसूरी ने पुलिस को ये भी बताया किजब उसे एहसास हुआ कि पत्नी की जीभ कट गई तो वह घबरा गया. इस वजह से उसके मुंह से काफी खून निकल रहा था. आरोपी अयूब मंसूरी ने आगे बताया कि, पुलिस के डर से अपनी पत्नी को घर में बंद कर फरार हो गया था. तो उधर, पीड़िता की पत्नी तसलीम अभी भी कुछ बोल नहीं पा रही है. उन्हें 9 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आरोपी अयूब की तीसरी पत्नी है तसलीम

तस्लीम के देवर इदरीस मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सर्जरी के बाद से वह सिर्फ लिक्विड डाइट पर हैं. इतना ही नहीं, तस्लीम आरोपी अयूब मंसूरी की तीसरी पत्नी है. इससे पहले आरोपी अयूब मंसूरी की दो शादियां हो चुकी हैं, जबकि 37 साल के तसलीम और अयूब मंसूरी की शादी 2018 में हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.

पत्नी तसलीम ने लगाया ये आरोप

तसलीम ने बताया कि वह 9 अक्टूबर को जुहापुरा के महाराज के घर अपने पति अयूब मंसूरी के साथ थी. फिर अयूब ने मुझसे फ्रेंच किस करने को कहा था. मुझे लगा कि अब अयूब सारे झगड़ों को भुलाकर सुलह करना चाहता है और रिश्ता बढ़ाना चाहता है, तसलीम ने आगे बताया कि, फिर जैसे ही अयूब के कहने पर मैंने जीभ बाहर निकाली, अयूब ने मेरी जीभ हाथ से पकड़ी और चाकू निकालकर काट दी. इसके बाद वह घर में ही मुझे बंद कर फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें – UP: दोस्तों के साथ मेला देखने गई युवती हुई लापता, नसें काटकर आरोपी ने सड़क किनारे फेंका, डॉक्टरों ने बताई पूरी सच्चाई

Exit mobile version