केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज यानी 11 अप्रैल को असम (Assam) के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में बीजेपी कार्यालय के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल बाबा विदेश में देश की बुराई करते हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन पूरे देश से कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो जायेगा।
‘कांग्रेस वाले प्रधानमंत्री की कब्र खोदते हैं तो…’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की माता जी ने भी पीएम मोदी को गाली देकर देख लिया, लेकिन हुआ कुछ नहीं। पीएम मोदी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। एक तरफ जहां कांग्रेस वाले प्रधानमंत्री की कब्र खोदते हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश का हर एक नागरिक पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना करता है।
‘राहुल की यात्रा के बाद भी कांग्रेस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी’
उन्होंने आगे कहा कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी असम आ रहे है। पूर्वोत्तर कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन पार्टी राहुल गांधी की यात्रा के बाद भी हाल ही में हुए चुनावों में प्रदर्शन करने में विफल रही। असम में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बन गई। असम के 70 प्रतिशत हिस्से से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम हटाया जा चुका है। इसके अलाव अन्य राज्यों के साथ सीमा विवाद को सुलझाया जा रहा है।
‘एक बार फिर 300 बार’
केद्रींय ग्रह मंत्री ने कहा कि बीजेपी संगठन के आधार पर चलने वाली पार्टी है। कार्यालय बीजेपी का सभी गतिविधियों का केंद्र होता है। हाल ही में नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों के चुनाव हुए और तीनों ही राज्यों में बीजेपी सरकार का हिस्सा है। वहीं नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। यही कारण है कि नॉर्थ ईस्ट का विकास हुआ है। 2024 के आम चुनाव में बीजेपी असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी। 300 से ज्यादा सीटें जीतकर मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।