अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर पर सिंगिंग गांव के पास में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया है। गुवाहाटी के रक्षा प्रौद्योगिकी से मिली जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में यह हादसा शु्क्रवार को सुबह के समय हुआ। तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर पर सिंगिंग गांव है, इसी गांव के पास में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। अरुणाचल प्रदेश में हेलिकॉप्टर क्रैश की यह कोई पहली घटना नहीं है, 5 अक्टूबर को ही सेना का एक अन्य हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में क्रैश हुआ था.
तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर
यह घटना तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर ‘एडवांस्ड लाइट आर्मी हेलिकॉप्टर’ के साथ घटी है. जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सेना के दो जवान मौजूद थे और हेलिकॉप्टर राज्य के बाहर से आ रहा था और उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
चीन सीमा के पास स्थित
यह इलाका चीन सीमा के पास स्थित है. 5 अक्टूबर को घटी घटना में हेलिकॉप्टर के एक पायलट की मौत हुई थी. सेना की ओर से कहा गया था कि रूटीन उड़ान के दौरान यह घटना सुबह 10 बजे घटी थी. हादसे में पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव का देहांत हो गया था. सेना ने कहा था कि इस हेलिकॉप्टर के क्रैश होने का कारण सामने नहीं आया था। जॉच चल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से लेकर अभी तक अरुणाचल प्रदेश में करीब 6 हेलिकॉप्टर क्रैश के कारण 40 लोगों की मौत हो चुकी है।