गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। लेकिन दिन पर दिन ये राजनीतिक जंग बड़ी दिलचस्प होती जा रही है। गुजरात में हर में दिन नई-नई घटनाएं देखने को मिल रही है। दअसल AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर चुनावी रैली के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। जमालपुर में ओवैसी की रैली में जमकर हंगामा हुआ। ओवैसी को काले झंडे दिखाने के साथ ही ‘गो बैक’ के नारे भी लगे।
काले झंडों से हुआ ओवैसी का स्वागत
बता दें कि गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार हो रहा है। इस दौरान जहां एक तरफ नेताओं की बयानबाजी जारी है तो दूसरी तरफ नेताओं का विरोध भी हो रहा है। जिसके चलते गुजरात की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही AIMIM को अहमदाबाद में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल शुक्रवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रोड शो कर रहे थे। इस दौरान काले झंडे दिखा कर उनका स्वागत हुआ या यूं कही फजीहत हुई।
कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी
उनके इस रोड शो में ओवैसी के साथ जमालपुर से AIMIM उम्मीदवार साबिर काबलीवाला और उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ‘ओवैसी गो बैक’ के नारे भी लगाए। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में भी नारेबाजी की।
लगे ‘मोदी- मोदी’ के नारे
ये कहना गलत नहीं होगा कि अब ओवैसी को को फजीहत सहने की मानों आदत सी हो गई है। इससे पहले भी गुजरात के कई मुस्लिम इलाकों में ओवैसी को ऐसे ही विरोध किया था। दो हफ्ते पहले भी सूरत ईस्ट में मुस्लिम युवकों ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सार्वजनिक सभा में काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए।
इतना ही नहीं जब ओवैसी गुजरात चुनाव के मद्देनजर वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे थे। तब वह ट्रेन के जिस डिब्बे में बैठे थे। उसकी खिड़की के कांच में पत्थर आकर लगे थे।