पोस्टर पर बाबा को लेकर लिखे गए अपशब्द
बता दें कि इससे पहले कल रात बाबा बागेश्वर के पोस्टर पर कालिख भी पोती गई थी। कालिख पोतने के साथ पोस्टर पर बाबा को लेकर आपशब्द भी लिखे गए। शरारती तत्वों ने अपनी इस हरकत का वीडियो भी बनाया । बता दें कि बागेशवर सरकार के पोस्टर पर कालिख पोतने की साजिश एक जगह नहीं बल्कि शहर के कई हिस्सों में की गई थी और अब प्रशासन की तरफ से पटना में लगे बाबा बागेशवर के पोस्टर को हटाने का आदेश जारी हो गया है।
बाबा के विरोधी बौखलाए हुए हैं
बिहार में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एंट्री से लेकर अब तक यानी चार दिन बाबा का हनुमंत कथा कार्यक्रम हाउसफुल रहा। आज बिहार में बाबा की कथा का आखिरी दिन है। बाबा ने चार दिन में जो माहौल बनाया है उससे विरोधी बौखलाए हुए हैं यही वजह है कि पटना में बाबा बागेश्वर का विरोध बढ़ गया है। बाबा के विरोधी दरबार में तो भक्तों को आने से नहीं रोक पा रहे हैं, ऐसे में वो तरह-तरह के दूसरे हथकंडे अपना रहे हैं। बाब को एयरपोर्ट छोड़ने जाएंगे मनोज तिवारी।
शास्त्री एक बार फिर दरबार लगाएंगे और भरेंगे हिंदू राष्ट्र की हुंकार
पटना में बाबा बागेश्वर को लेकर जारी सियासी घमासान और विरोध के बीच आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर दरबार लगाएंगे और हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरेंगे। पटना के नौबतपुर में बाब बागेश्वर के दरबार का आज पांचवा और अंतिम दिन है। बाबाके दरबार में आज हर दिन से ज़्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है। कई बीजेपी नेता भी बाबा बागेश्वर के दरबार में हाज़िरी लगा सकते हैं। दरबार के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बाबा को छोड़ने एयरपोर्ट जाएंगे।इस बीच पटना में बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का संकल्प दोहराया है।