Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Barabanki:तिरंगा रैली में मुस्लिम छात्रों ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Barabanki: तिरंगा रैली में मुस्लिम छात्रों ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल

यूपी के बाराबंकी (barabanki)से मदरसे की तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में भारत माता की जय के नारे नहीं लगे बल्कि पाकिस्तान जिंदाबाद(Pakistan Zindabad)के नारे लगाए गए। ये मामला 15 अगस्त(august)का बताया जा रहा है। इस रैली(rally)का एक वीडियो(Video)भी वायरल हो रहा है।

वीडियो(Video)में दिखाया गया है कि मदरसे(Seminary)के बच्चे तिरंगा हाथ में लेकर रैली (rally)कर रहे है और साथ में पाकिस्तान जिंदाबाद(Pakistan Zindabad)के नारे भी लगाए जा रहे है। बच्चे तिरंगे के साथ जिस भी स्थान से गुजरे राहगीरों ने वीडियो(Video)बना लिया जो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। करीब 27 सेकेंड के इस वीडियो(Video)में सारी घटना रिकॉर्ड हो गई है।

दरअसल यह पूरा मामला बाराबंकी(barabanki)में घुंघटेर थाने के ग्राम दीनपनाह स्थित दारुल उलूम रसीदिया मदरसे का है। जहां मदरसे(Seminary)के बच्चे स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा रैली निकाल रहे थे। तिरंगा रैली(rally)में बच्चे जश्न-ए-आजादी जिंदाबाद, वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए जा रहे थे। इसी दौरान किसी छात्र ने पाकिस्तान (Pakistan) बोल दिया और जिंदाबाद (Zindabad) का नारा लग गया। इसी बीच उधर से निकल रहे एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।

वहीं पूरे मामले की सूचना जब पुलिस(police)को मिली तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मदरसा(Seminary) संचालक और शिक्षकों को बुलाकर पूछताछ की। साथ ही उनकी काउंसिलिंग भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस(police)पाकिस्तान जिंदाबाद(Pakistan Zindabad)का नारा लगाने वाले बच्चों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस (police)ने जानकारी देते हुए बताया कि मदरसे(Seminary)के बच्चे छोटे हैं। इसलिये उनके अभिभावकों को बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की जाएगी।

ये भी पढ़े-कानपुर: RPF ने शुरू की भगवान के नाम पर चंदा वसूली, पर्ची छपवाकर लगाई “RPF बैरक झकरकटी” की मोहर

Exit mobile version