आए दिन देश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया ने तो दुनिया में तबाही ला दी है। लोग दिन भर अपने सोशल अकांउट पर चैट करते रहते है। इसके चलते धोखाधड़ी व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जैसे मामले सामने आते है। ऐसा ही एक मामला यूपी के फिरोजाबाद से सामने आया है।
जहां फिरोजाबाद के एक युवक पर असम की एक युवती ने शेयरचैट पर दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने आरोप में कहा कि आरोपी युवक ने खुद को दरोगा भी बताया था। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
असम के जिला धुवरी निवासी युवती की ने बताया कि एक साल पहले जसराना के मोहल्ला जाटवान निवासी युवक से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया शेयरचैट पर हुई थी। जिसके बाद बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो नंबरों का आदान प्रदान हो गया और फिर ये बातें प्यार मोहब्बत पहुंची और उसके बाद शादी तक। तो युवती 9 जून को दिल्ली आ गई।
वहीं युवती ने बताया कि वह 9 जुलाई को दिल्ली आई थी जिसके बाद से आरोपी शादी के नाम पर उसका शारीरिक एवं मानसिक शोषण करता रहा है। यहीं नहीं युवती घर से जो जेवर व गहने लेकर आई थी उसे भी आरोपी ने छीन लिया और उसके साथ मारपीट की।
वहीं पीड़िता ने घटना की जानकारी बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े-आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, TRF के तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में