बेमेतरा संप्रदायिक हिंसा (Bemetara violence) के बाद आज विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) व बजरंग दल (Bajrang Dal) के बैनर तले छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Bandh) का आह्वान किया गया। जिसके चलते राजधानी रायपुर (Raipur) में सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है। बीजेपी (BJP) सहित कई संगठन चौक चौराहों पर घूम-घूम कर दुकानों को बंद करा रहे हैं। वहीं इस बीच न्यू बस स्टैंड पर बसों से तोड़फोड़ और पुलिस के साथ झड़प की खबर सामने आई है। बता दें कि बंद के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तमाम चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस बल पेट्रोलिंग कर रही है।
रायपुर के सभी स्कूलों पर लटका ताला
बता दें कि छत्तीसगढ़ बंद के दौरान राजधानी रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड (Bhatagaon Bus Stand) पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प (Clash between BJP workers and police) देखने को मिली है। बंद को देखते हुए राजधानी रायपुर के सभी स्कूलों में छुट्टी की गई है। बेमेतरा में भीड़ द्वारा एक युवक की हत्या के विरोध में आज VHP कार्यकर्ताओं ने रायपुर में रैली कर लोगों से अपने व्यवसाय बंद रखने का आह्वान किया।
इस बीच रायपुर के एडिशनल एसपी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान के मद्देनजर 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 3-4 जगहों पर चक्का जाम करने की योजना बन रही हैं। हम जल्द से जल्द उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश करेंगे।
बंद के दौरान सड़कों पर लगे जय श्री राम के नारे
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान करते हुए जय श्री राम नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा का कहना है कि बेमेतरा में स्कूली बच्चों के विवाद के बीच युवक की हत्या की गई। इस हत्या के पीछे एक समुदाय के 50 परिवारों का हाथ है। सभी पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।