Bengaluru Is Not Just a Career City: लखनऊ की रहने वाली ज्योत्सना गुप्ता इन दिनों बेंगलुरु में रह रही हैं। उन्होंने बेंगलुरु के माहौल को बहुत ही सकारात्मक और खुले दिल से देखा और उसी अनुभव को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों के साथ साझा किया। 25 जनवरी को एक्स (पहले ट्विटर) पर डाली गई उनकी पोस्ट ने देखते ही देखते लोगों का ध्यान खींच लिया।
ज्योत्सना का मानना है कि बेंगलुरु सिर्फ करियर बनाने या नौकरी करने की जगह नहीं है, बल्कि यह शहर लोगों को जिंदगी को खुलकर जीने का मौका भी देता है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बेंगलुरु के उन पहलुओं की बात की, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
ज्योत्सना ने अपनी पोस्ट में क्या कहा
ज्योत्सना ने लिखा कि बेंगलुरु में हर तरह के बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, लेकिन कई लोग यहां मिलने वाले मौकों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि इस शहर में नए लोगों से मिलना, अच्छे कनेक्शन बनाना, मीटअप्स में शामिल होना और अपनी पसंद की कम्युनिटी ढूंढना बेहद आसान है।
उनके अनुसार, चाहे टेक्नोलॉजी की बात हो या किसी हॉबी की, खेल-कूद हो या किसी नए स्किल को सीखने की चाह—यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। शुरुआत करने वालों के लिए भी और प्रोफेशनल स्तर के लोगों के लिए भी। ज्योत्सना का साफ कहना है कि बेंगलुरु लोगों को सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि अपनी रुचियों को पूरा करने की आज़ादी भी देता है।
काम के साथ जीवन का संतुलन जरूरी
ज्योत्सना का संदेश बिल्कुल साफ है। उनका कहना है कि प्रोफेशनल ग्रोथ जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ खुद के लिए समय निकालना और जिंदगी का आनंद लेना भी उतना ही जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति बेंगलुरु में रहते हुए सिर्फ ऑफिस और घर के बीच सीमित रह जाता है, तो वह इस शहर की असली खूबसूरती को मिस कर देता है।
सोशल मीडिया पर क्यों हुई पोस्ट वायरल
ज्योत्सना की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। अब तक इसे 37,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने कहा कि जब लोग बेंगलुरु छोड़कर जाते हैं, तब उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने कितने अच्छे अनुभव गंवा दिए। वहीं, कई लोगों ने बेंगलुरु के खुले और आधुनिक माहौल की जमकर तारीफ की।
इस पोस्ट ने लोगों को न सिर्फ प्रेरित किया, बल्कि यह भी याद दिलाया कि किसी शहर को सिर्फ ट्रैफिक या भीड़ से नहीं, बल्कि वहां मिलने वाले अवसरों से भी देखना चाहिए।
कौन हैं ज्योत्सना गुप्ता
Jyotsna Gupta मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं और फिलहाल बेंगलुरु में रहती हैं। वे पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और इस समय वीज़ा कंपनी में काम कर रही हैं। इससे पहले वे गो-जेक टेक और एक्सोटेल जैसी कंपनियों से जुड़ी रह चुकी हैं।
इसके अलावा, वे @wwg_blr की फाउंडर हैं और golangjobs.tech की को-फाउंडर भी हैं। खेलों में उनकी खास रुचि है और उन्हें बैडमिंटन, क्रिकेट और टेबल टेनिस खेलना पसंद है।


