Bhiwani Landslide: भिवानी में बड़ा हादसा, चट्टान खिसकने से 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bhiwani Landslide: नए साल पर हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) में चट्टान खिसकने के बाद हुए हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग अभी भी फंसे बताए जा रहे हैं. आज NDRF और Army राहत और बचाव में जुटी हैं।

पहाड़ों से गिर सकती हैं और भी चट्टाने

भिवानी के डाडम इलाका में पहाड़ों के नीचे खनन चल रहा था. पहाड़ खिसकने से 6 गाड़ियां जमीन में धंस गई. जिस तरीके से जेसीबी मशीन चकनाचूर हो गई उससे इस खतरनाक हादसे की भयावता समझी जा सकता है. ये हादसा कल सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास हुआ था. लोगों के दबे होने की आशंका से अब भी राहत कार्य जारी है. आशंका इस बात की भी है कि पहाड़ों से और भी चट्टाने गिर सकती हैं, जिससे नया हादसा हो सकता है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया है कि हादसे के पीछे घोटाला है, जिसकी वजह से जिम्मेदार लोगों ने आंखें मिंची रखीं. भूस्खलन के बाद हरियाणा के मंत्री जे.पी. दलाल घटनास्थल ने भी मौके का दौरा किया. वहीं प्रशासन का कहना है कि जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Exit mobile version