मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की विधानसभा से अयोग्यता का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। एनसीपी में बगावत के बाद अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता सुनील प्रभु ने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने सीएम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगी विधायकों की अयोग्यता का मामला स्पीकर के पास लंबित रहने का हवाला दिया।
दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी अभी तक स्पीकर ने एकनाथ शिंदे और उनके साथ पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों की अयोग्यता को लेकर किसी भी तरह का फैसला नहीं सुनाया है।