बिहार: पिछले कुछ दिनों से बिहार में सियासी घमासान काफी तेजी से देखा जा रहा है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (CM K. Chandrashekar Rao) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री (PM) बनाने के नाम पर अपनी सहमति नहीं दी.
इसके बावजूद JDU बिहार के CM नीतीश कुमार को देश के PM के तौर पर देखना चाहती है. JDU ने तैयारी भी शुरू कर दी है. साथ ही JDU ने अपने कार्यालय का प्रोफाइल बदल दिया है. नए पोस्टर लगाए गए हैं. यह नए पोस्टर से आने वाली राजनीति के संकेत मिल रहे हैं.
आपको बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को देश का PM बनाने वाले नारे का बैनर-पोस्टर JDU प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है. इन बैनरों पर लिखा है, बिहार देखा है देश देखेगा. इसके अलावा दूसरे पोस्टर पर लिखा है, प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा.
वहीं, तेलंगाना के CM केसीआर (CM K. Chandrashekar Rao) द्वारा PM के नाम पर CM नीतीश की चुप्पी के बाद बिहार के नेता मुखर हो गए हैं. उधर, पूर्व CM जीतन राम मांझी ने भी कहा है कि CM नीतीश (CM Nitish Kumar) ही PM उम्मीदवार होंगे और हम उन्हें 2024 में PM बनाएंगे.
जीतन राम मांझी ने आगे कहा, देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का समय हमने गंवाया था. आज फिर समय आ गया है, जब हमें मौका मिल रहा है कि हम पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. तब सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया था, अब पटेल के बेटे देश को तोड़ने वालों से लड़कर फिर से देश को एकजुट करेंगे.
ये भी पढ़ें – Bihar: डिप्टी CM तेजस्वी ने RJD कोटे के मंत्रियों को दिए सख्त निर्देश, अब नई गाड़ी नहीं खरीद सकेंगे