रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी पर शुरु हुए विवाद के बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल सासाराम में आज यानी सोमवार तड़के फिर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। बता दें कि सुबह 4:30 बजे सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में तेज धमाके की आवाज से लोग दहल उठे। धमाके बाद यहां SSB के जवानों को बुलाया गया। गनीमत रही की इस घटना में हताहत नहीं हुआ है।
पटाका या बम…, किसकी आवाज से दहला सासाकाम
वहीं एसएचओ संतोष कुमार का कहना है कि यह आवाज एक पटाखे की थी। उन्होंने बताया कि “हमें तेज धमाके के बारे में पता चला जो स्थानीय लोगों ने सुनी थी, तो हम मौके पर पहुंचे। हमने पाया कि यह आवाज एक पटाखे से जुड़ी थी। इसके अलावा और कुछ नहीं।”

गौरतलब है कि बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा में कई लोग जख्मी हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया है।
4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद
हिंसा की घटनाओं के बाद दोनों शहरों में इंटरनेट सेवा 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा सासाराम में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिए गए है। पुलिस ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हिंसा के में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।