Bihar: बिहार में एक स्कूली छात्रा ने IAS हरजोत कौर से एक सवाल पूछा, उसने पूछा कि जब सरकार साइकिल, कपड़े देती है तो हम लड़कियों को, क्या सरकार 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड दे सकती है. छात्रा के इस सवाल पर IAS हरजोत कौर ने कहा, आज आप कह रहे हैं कि सरकार को सैनिटरी नैपकिन दे, फिर कल आप कहेंगे कि सरकार जींस भी दे सकती है और उसके बाद कुछ खूबसूरत जूते क्यों नहीं दे सकती.
इसके आगे IAS अधिकारी हरजोत कौर ने कहा, फिर उम्मीद करेंगे कि सरकार आपको परिवार नियोजन के तरीके, कंडोम भी देगी. दरअसल राज्य के महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हरजोत कौरा, यूनिसेफ और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में गईं थीं. इस कार्यशाला में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली लड़कियों के सवालों का जवाब देने के लिए हरजोत कौर लड़कियों के सवाल सुनकर परेशान देखी गई.
फिर उम्मीद करेंगे कि सरकार कंडोम भी दे- IAS
इस समारोह का विषय था ‘सशक्त बेटियां, समृद्ध बिहार’. जब एक छात्र ने उन्हें याद दिलाया कि सरकार हमारे वोटों से ही बनती है, तो अधिकारी ने कहा- यह मूर्खता की पराकाष्ठा है. वोट मत करो, पाकिस्तान बनो. क्या आप सरकार से पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं?” इस पर छात्र ने जवाब दिया: “मैं एक भारतीय हूं, मैं पाकिस्तान क्यों बनूं. इस कार्यशाला में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं और 10वीं की छात्राएं शामिल थीं.
बच्चियों के सवाल सुनकर IAS उखड़ती दिखी
इस दौरान लड़की ने कहा, स्कूल में लड़कियों का शौचालय टूटा हुआ है और लड़के अक्सर घुस जाते हैं, इसमें अधिकारी ने जवाब दिया, बताओ, क्या तुम्हारे घर में अलग शौचालय है? अगर आप अलग-अलग जगहों पर ढेर सारी चीज़ें माँगते रहेंगे तो यह कैसे काम करेगा?, आपको यह तय करना होगा कि आप भविष्य में खुद को कहां देखना चाहते हैं, सरकार यह निर्णय नहीं ले सकती. वहीं बैठना चाहती हो या उस तरफ बैठना चाहती हो आज जहां मैं बैठी हूं?.
इसे भी पढ़ें – PFI पर सरकार की कार्यवाई के बाद, ट्विटर भी एक्शन में