Patna: बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी द्वारा प्रदेश में शराब से हुई मौतों को लेकर उठाए गए मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार भड़के उठे. सीएम नीतीश ने भाजपा सदस्यों से कहा कि तुम लोग ही शराब बिकवा रहे हो. तुम लोग शराबी हो. नीतीश के इस बयान के बाद BJP गुस्से से भड़क उठी और अब माफी की मांग कर रही है. दरअसल बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी.
जिसको लेकर BJP ने प्रदेश सरकार को घेरे में लेने की कोशिश करने लगी थी. इसी बात को लेकर सीएम नीतीश कुमार गुस्से में आकर भड़क उठे थे. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. बीजेपी विधायकों ने सदन में नारेबाजी की. भाजपा विधायक जय श्री राम के नारे लगाने लगे. बीजेपी विधायक कह रहे थे- ‘कुढ़नी झांकी है, सारा बिहार बाकी है’.
तुम लोग शराबी हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- CM नीतीश
विधानसभा में आगे की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायकों ने बिहार में शराबबंदी की फेल होने का आरोप लगाया और छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर भी मामले को जोर शोर से उठाया. बीजेपी विधायक शराब से हुई मौत के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. तभी सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. नीतीश कुमार ने गुस्से में बीजेपी सदस्यों से कहा कि आप लोग शराब बिकवा रहे हो. तुम लोग शराबी हो अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सीएम नीतीश के बयान पर भड़के उठे बीजेपी विधायक
सीएम नीतीश कुमार के इस बेबाक बयान पर बीजेपी विधायक भी भड़क उठे. माहौल में गर्माहट को देखते हुए सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में धमकियां देते हैं, वह ऊंची आवाज में बात करते हैं. वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. जब तक वे माफी नहीं मांगते, हम सदन नहीं चलने देंगे. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है.
इसे भी पढ़ें – Himachal: सीएम बनते ही रोहतांग के अटल टनल को लेकर सुखविंदर ने लिया ये बड़ा फैसला, सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका लगाने के दिए आदेश