Madhya Pradesh: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का कटा टिकट, ‘बल्ला कांड’ बताई जा रही बड़ी वजह

कैलाश विजयवर्गीय photo

भोपाल। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी पार्टी ने विस चुनाव के प्रत्याशियों की 5वीं सूची को जारी कर दी है. इस सूची में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है. कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनको टिकट नहीं मिलने के पीछे बड़ी वजह ‘बल्ला कांड’ बताई जा रही है.

बीजेपी ने जारी की 92 उम्मीदवारों की लिस्ट

बता दें कि बीजेपी ने विस चुनाव प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट को जारी कर दी है. इसमें 92 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश इंदौर-3 से विधायक हैं. लेकिन इस बार इनको टिकट नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड से पार्टी के शीर्ष नेता नाराज चल रहे थे, जिसके कारण इनका पत्ता कट गया है.

ये भी पढ़ें- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग की शुरुआत, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण

2019 में खूब सुर्खियों में था बल्लाकांड

दरअसल ये कांड 2019 में सुर्खियों में आया था, जिसमें इंदौर में एक जर्जर मकान पर कार्रवाई कर रहे नगर निगम के अधिकारियों पर आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले (क्रिकेट बैट) से मारपीट की थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने ऐसी कोई घटना होने से मुकर गए थे. लेकिन कहा जा रहा था, कि बीजेपी के शीर्ष नेता इससे नाराज चल रहे थे. इसी वजह से आकाश विजयवर्गीय का आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट को काट दिया गया है.

17 नवंबर को मतदान, 3 दिसबंर को मतगणना

गौरतलब है कि देश के चुनावी साल में साल के अंत में पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ मध्य प्रदेश में भी चुनाव होना है. एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. सूबे में मतदान की प्रकिया 17 नवंबर को कराई जाएगी. वहीं मतगणना 3 दिसबंर को होगा.

Exit mobile version