मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र में शिंदे सरकार में संजय राठौड़ को मंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि संजय राठौड़ के खिलाफ टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
संजय राठौड़ के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कहा कि टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद संजय राठौड़ को महा विकास अघाड़ी सरकार में वन मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन आज उन्होंने फिर से मंत्री पद की शपथ ली.
उसे ईश्वर के न्याय पर पूरा भरोसा है. वहीं संजय राठौड़ को कानूनी सजा दिलाने के लिए वह कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं. संजय राठौड़ को शिंदे सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद भी वह यह लड़ाई जारी रखेंगी. टिकटोक स्टार पूजा चव्हाण ने मार्च में पुणे में आत्महत्या कर ली थी.
हालांकि उस समय वन मंत्री संजय राठौड़ पर पूजा चव्हाण को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. इस केस को भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने जोरदार ढंग से उठाया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी राज्यव्यापी आंदोलन किया.
इसी वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संजय राठौड़ का वन मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था. आज उन्हें फिर से मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है, जिस पर चित्रा वाघ ने नाराजगी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें – 15 अगस्त पर बोस्टन में फहराया जाएगा 220 फीट लंबा भारत-अमेरिका का झंडा