नई दिल्ली, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और चित्तपुर पुर से विधायक प्रियांक खरगे का RSS को बैन करने का बयान तूल पकड़ता जा रहा है। अब इसे लेकर भाजपा चीफ नलिन कुमार कतील ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने बजरंग दल और RSS को बैन करने की कोशिश की तो वो जलकर खाक हो जाएगी। आपको बता दें, विधायक प्रियांक खरगे ने कहा था कि अगर राज्य की शांति भंग होती है तो RSS पर प्रतिबंध लगा दिया जा सकता है।
‘जलकर राख हो जाओगे’
नालिन कुमार ने आगे कहा कि पीएम मोदी खुद आरएसएस के स्वयंसेवक है। हम सब संघ के स्वयंसेवक है। कतील ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नरसिम्हाराव सरकार ने इसे बैन करने की कोशिश तो की थी लेकिन वो असफल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तुम (कांग्रेस) बजरंग दल और RSS को बैन करने की कोशिश करोगे तो जलकार राख हो जाओगे।
चुनाव के बाद बवाल बना बयान
प्रियांक खरगे को उन्होंने कहा कि पहले वो देश के इतिहास को जानें और फिर अपनी जुबान पर भी ध्यान दें। प्रियांक खरगे के इस बयान के बाद सियासत गरम है। बीजेपी उनका जमकर विरोध कर रही है। चुनाव के बाद उनका बयान बवाल की वजह बन गया है।