आजमगढ़ से बीजेपी सांसद निरहुआ आज समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव को आजमगढ़ नहीं आने की नसीहत दी है.
यहां आने की गलती न करें सपा नेता
आज से यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. सदन में भाग लेने पहुंचे आजमगढ़ के बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और और पार्टी महासचिव शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा है. एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए बीजेपी सासंद ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल को आजमगढ़ नहीं आने की नसीहत तक दे डाली हैं. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोगों ने सपा को नकार दिया है. ऐसे में अखिलेश और चाचा शिवपाल को यहां पर आने की गलती नहीं करनी चाहिए.
1 साल में 50 सालों का काम दिखाया
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से आजमगढ़ से चाचा शिवपाल के उतरने की खबर सामने आ रही है. इसी को लेकर बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि, ‘ हमारे चाचा शिवपाल, भइया अखिलेश और धर्मेंद्र और महेंद्र भइया हैं … इन सभी लोगों से मैं एक ही बात बोलना चाहूंगा कि, आजमगढ़ की जनता ने आपको नकार दिया है. अगर आप लोग फिर से आजमगढ़ आने की गलती करेंगे तो एक बार फिर परिणाम आजमगढ़ की जनता दिखा देगी. ‘ निरहुआ ने आगे कहा कि, यहां पर जनता ने आपको 5 साल का मौका दिया आपने चार सालों में कुछ नहीं किया, लेकिन पिछले एक साल में हमने 50 सालों का काम लाकर दिखा दिया है.
आजमगढ़ को नंबर-1 बनाने का संकल्प
बीजेपी सांसद निरहुआ ने आगे कहा कि, ‘ देश आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर गया है, जैसे देश के पीएम मोदी ने भारत को नंबर 1 बनाने का और राज्य के सीएम योगी ने यूपी को नंबर 1 बनाने का संकल्प लिया है. वैसे ही हमने भी अगले 25 सालों में आजमगढ़ को नंबर-1 बनाने का संकल्प लिया है.
उपचुनाव में दिनेश लाल यादव की जीत
गौरतलब है कि आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जीत दर्ज किया था. लेकिन इसके बाद यूपी विधानसभा के चुनाव हुए जिसमें जीतने के बाद अखिलेश को अपनी आजमगढ़ सीट छोड़नी पड़ी. इस सीट पर दोबारा उपचुनाव कराए गए और यहां से भाजपा से दिनेश लाल यादव ने जीत दर्ज किया.