Jhansi Nagar Nigam Chunav 2023 Live: झांसी में बीजेपी की जीत!, पहले रुझान में आए नतीजे सामने

झांसी बुंदेलखंड कॉलेज में बोटिंग काउंटिंग में पहला रुझान आया, भारतीय जनता पार्टी के बिहारी लाल आर्य 13671, कांग्रेस 5720, बसपा 5442, सपा को 2086 मत मिले। रूझाने में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इससे पहले माना जा रहा था कि यहां अंदरूनी कलह का असर चुनाव नतीजों पर पड़ सकता है. लेकिन बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले झांसी में पार्टी का जादू कायम नजर आ रहा है.

उत्‍तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 के तहत झांसी में भी वोटिंग हुई थी. झांसी नगर निगम में बीजेपी को बढ़त हासिल होती दिख रही है. ऐसे में झांसी से BJP उम्मीदवार बिहारीलाल आर्य जीत का परचम लहरा सकते हैं. यूपी के झांसी नगर निगम चुनाव में 4 मई को मतदान हुआ था. इस बार भी मतदाताओं में शहर की सरकार चुनने को लेकर कोई ख़ासा उत्साह देखने को नहीं मिला. इस बार 13 नगर निकायों के मेयर और अध्यक्षों के पदों के लिए महज 47.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जिले में कुल मतदाता 6,57,759 थे.

Exit mobile version