पूरे देश के भीतर ‘यूनिफॉर्म सीविल कोड’ लागू करने को लेकर लगातार सभी राजनैतिक दलों की ओर से इस पर प्रतिक्रिया का सिलसिला जारी है. इस पर अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है .बसपा चीफ ने कहा कि उनकी पार्टी ‘UCC’ का विरोध नहीं करती है
दो एजेंनसियोॆ को दिया बयान
बसपा प्रमुख मायावती ने आज दो न्यूज एजेंनसियों से बात चीत कर देश में चल रही ‘ यूनीफॉर्म सीविल कोड’ की सियासी जंग पर बड़ा बयान दिया है .मायावती ने कहां कि हमारी पार्टी इसका विरोध कतई नहीं करती है ,हम तो पहले् से ही इसके समर्थन में खड़े है .लेकिन हमारा संविधान जनता पर इसे जबरदस्ती थोपने की भी आजादी नहीं देता है.इसलिए हम सबको इस पर विचार करना चाहिए और खासकर केंद्र सरकार को दुबारा इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाजपा कर रही संकीर्ण मानसिकता बनाने की कोशिश
बसपा प्रमुख ने यूनीफॉर्म सीविल कोड को लेेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है ,मायावती ने कहा की बीजेपी को” UCC ” को लागू करने से पहले इसके सभी आयामों पर एक बार फिर विचार करने की जरूरत है . क्योंकि हमारे संविधान में ऐसे किसी पर जबरदस्ती से कुछ करवाने की प्रमीशंन नहीॆं है. साथ ही बहनजी ने अपने बयान में आगे कहां कि,एसा करके बीजेपी देश के भीतर संकीर्ण मानसिकता की राजनिति कर रही है .जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए सहीं संदेश नहीं जा रहा है। मायावती ने यह भी बताया कि अगर बीजेपी अपने तुच्च एजेंडा की राजनिति से इस लागू नहीं करेगी तो हमारी इसके समर्थन में खड़ी होगी ।