Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Betul में बड़ा सड़क हादसा, बस- टवेरा की टक्कर से 11 लोगो की मौत एक ज़ख्मी

Betul Road Accident: Betul में बड़ा सड़क हादसा, बस- टवेरा की टक्कर से 11 लोगों की मौत,एक ज़ख्मी

Betul Road Accident: मध्य प्रदेश के बैतुल में गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। बता दें कि हादसा बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर हुआ, जहां बस और टवेरा के बीच भीषण टक्कर हो गई। मरने वाले टवेरा में सवार मजदूर थे।मरने वाले में पांच पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चें शामिल हैं। सभी मृतकों के शव झल्लार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए है। सभी मृतक इसी गांव के रहने वाले थे। घटनास्थल से इस गांव की दूसरी महज एक किमी है।

बता दें कि बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार टवेरा कार एक बस से टकरा गई। जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग अमरावती से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच रात लगभग 2 बजे कार चला रहे चालक को झपकी आ गई और वह कार से नियंत्रण खो बैठा है। इसके बाद कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूचना पाकर बैतूल कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 7 की बॉडी तुरन्त निकाल ली थी, लेकिन 4 बॉडी टवेरा काट कर निकाली गई। कलमता गांव में मजदूरी करने गए थे।

मजदूर बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि झल्लार इलाके के पास बस नंबर एमपी 48 पी 0193 और टवेरा कार के बीच टक्कर हो गई। कार सवार सभी लोग मजदूर है, ये सभी महाराष्ट्र के कलम्भा से अपने गांव की ओर जा रहे थे। मजदूर अमरावती के कलमता गांव मजदूरी करने गए थे। 20 दिन बाद वे एक टवेरा वाहन से अपने गांव वपस लौट रहे थे की तभी रात दो-सवा दो हबजे के आसपास टवेरा की एक खाली बस से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की क्षतुग्रस्त कार में से शवों को निकालने के लिए कार को काटा गया। चालक को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ। झपकी आने पर वह कार से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बस से कार टकरा गई। फिलहाल सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version