Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Instagram पर ऑनलाइन गेम का लिंक भेज कर ऐसे करता था ठगी,

Instagram पर ऑनलाइन गेम का लिंक भेज कर ऐसे करता था ठगी, ऐसे फंसाया पुलिस ने अपने जाल में

मुंबई: एमबीवीवी पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल सेल ने विज्ञापनों के जरिए ठगी करने वाले 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अचोले थाना क्षेत्र की रहने वाली दीपिका वर्मा को उनके इंस्टाग्राम एप पर Make Money Home Online नाम का लिंक भेज.

इसके बाद उनकी पर्सनल और बैंक डिटेल्स भरने को कहा गया. साथ ही उस लिंक पर ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने को कहा. लेकिन दीपिका द्वारा उपरोक्त जानकारी भरने के बाद उन्हें रु. 88,600/-. धोखाधड़ी को लेकर अछोले थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने 420,34 तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने बताया, उक्त अपराध की जांच के अनुसार अछोले थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता के संबंध में साइबर अपराध प्रकोष्ठ से पत्र व्यवहार किया,

साइबर क्राइम सेल ने धोखाधड़ी की राशि के संबंध में पेटीएम, एस बैंक को पत्राचार और अनुवर्ती कार्रवाई भेजी. साइबर क्राइम सेल ने आरोपियों की पहचान की. जिसमें 1)विक्रम रंगनाथ केदारे (तेज ट्रेडिंग कंपनी के एस बैंक खाते में राशि स्वीकार करने वाले), 2) शैलेश शांताराम कापकर (प्रोत्साहित करने और गहरा करने में मदद करने वाले) और 3) और सतीश सुरेश पाटिल (एस बैंक के कर्मचारी जानबूझकर अपडेट किए गए नकली केवाईसी, कोई साइट सत्यापन नहीं) को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपियों को अलग-अलग तारीखों में गिरफ्तार किया गया है. मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन, साइबर क्राइम सेल, www.cybercrime .gov.in या हेल्पलाइन 1930 को तुरंत दें.

ये भी पढ़ें – Sawan Last somwar 2022: बेगूसराय में दिखा बाबा बर्फानी का भव्य रूप, भारी संख्या में जुटे शिव भक्त

Exit mobile version