पंजाब । पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बिना नाम लिए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री 31 दिसंबर यानी शुक्रवार को जालंधर में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री चन्नी ने 2021 साल के आखिरी दिन पुलिस कर्मियों से कहा कि वे इस बात की कतई चिंता न करें कि कौन क्या बोल रहा है. अपराधियों और असमाजिक तत्वों की पतलून उन्हें देखकर गीली हो जाती है।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अभी हाल ही में पार्टी के कुछ नेताओं की तारीफ करते हुए कहा था कि वे पुलिसकर्मियों तक की पतलून गीली कर देते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू के उसी बयान को लेकर तंज कसा है।
सीएम ने की पंजाब पुलिस की तारीफ
जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस (Punjab Armed Police) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिना मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बेपरवाह होकर करें और कौन क्या कहता है इस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि मैं पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं और आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. पुलिस के कर्मचारी भी लोगों के कल्याण के लिए ही काम करते हैं।
सिद्धू के बयान पर विवाद
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पूर्व में आतंकवाद को खत्म करने में पंजाब पुलिस की बड़ी भूमिका रही है. पंजाब के पुलिसकर्मी अपराधियों में खौफ भर देते हैं. अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पंजाब पुलिस का खौफ है. पंजाब पुलिस के जवान को देखकर उनकी पैंट गीली हो जाती है. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब सिद्धू ने हाल ही में सुल्तानपुर लोधी में एक रैली में विधायक नवतेज सिंह चीमा (Navtej Singh Cheema) की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वो पुलिस वाले की पतलून तक गीली करा सकते हैं।