Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रोहतास में कैमूर पुलिस कर रही थी ट्रक का पीछा पर भीड़ ने पुलिस को दिया चकमा, घेर कर किया जमकर हंगामा

रोहतास में कैमूर पुलिस कर रही थी ट्रक का पीछा पर भीड़ ने पुलिस को दिया चकमा, घेर कर किया जमकर हंगामा

रोहतास से एक खबर सामने आई है, बता दें कि रोहतास में बाल ट्रक का पीछा करते कैमूर पुलिस रोहतास के शिवसागर पहुंची जहां पर बवाल एनएच2 पर जमकर बवाल छिड़ गया। अक्रोशित लोगों ने गिरफ्तार ट्रक चाक को भगाने में मदद की। घटना बुधवार दोपहर की है। वहीं साथ ही लोगों ने ट्रक को भी हटा दिया।

वहीं मिलि जानकारी के मुताबिक पड़ोसी कैमूर जिले के मोहनिया थाना की पुलिस एक ट्रक का पीछा करते हुए रोहतास के शिवसागर थाना पहुंची थी। जब शिवसागर मे आकर कैमूर पुलिस ने भागते ट्रक को रोका तो चालक ट्रक खड़ा कर भागने लगा। कैमूर पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, तब तक मौके पर बड़ी संखया में ट्रक परिवहन से जुड़े लोग स्थानिय ग्रामीण जमा हो गए। बताते हैं कि चालक ने कहा कि उससे पैसे लेने के लिए कैमूप पुलिस पीछा कर रही थी। इससे लोग अक्रोशित हो गए और ड्राइवर को कैमूर पुलिस की गिरफ्त से निकाल भगा दिया। साथ ही ट्रक को भी वहां से ले कर चले गए। इस सारे घटनाक्रम में एनएच2 फोरलेन पर अफरातफरी का माहौल रहा।

वहीं लोगो के अदर इतना आक्रोश था कि लोगों ने सड़क जाम किया। मौके पर पहुंचे शिवसागर थाना की पुलिस कस्टडी से भागे ट्रक का पीछा करते शिवसागर पहुंचे थे। यह ट्रक को पकड़ भी लिया था। लेकिन भीड़ ने ट्रक और चालक दोनों को भगा दिया। मोहनियां थाना की एसआई ऋतु कुमारी ने बताया कि एसडीएम, मोहनिया ने ट्रक को जब्त किया गया था। लेकिन, चालक पुलिस कस्टडी से ट्रक ले कर भाग निकला , जिसका पीछे करते हुए मोहनिया पुलिस यहां तक पहुंची थी। शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने कहा कि कैमूर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई कि एक जब्त ट्रक पुलिस कस्टडी से भागा था। उसी का पीछा करते हुए पुलिस टीम रोहतास के शिवसागर पहुंची थी।

Exit mobile version