बिहार सरकार के नए मंत्री बनी लेशी सिंह पर कई तरह के गंभीर आरोप जदयू की विधायक बीमा भारती ने लगाया है। उसको लेकर भाजपा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है। इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने उनको(बीमा भारती) भी 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार दिया। यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं वो सभी मंत्री बनें। मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है?
उन्होंने यह भी कहा कि लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है वो बिल्कुल ठीक है। अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे।
लेसी सिंह कराती हैं हत्याएं- बीमा भारती :
दरअसल, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती का आरोप है कि मंत्री लेसी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं. मेरी बेटी को पहले हार का सामना करवाया, इसके बाद मुझे भी परेशान करती हैं. उनका आरोप है कि लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है, उसकी हत्या करवा देती हैं. इसलिए जल्द से जल्द लेसी सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहिए.
‘अगर लेसी सिंह इस्तीफा नहीं देंगी तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी. हम अपनी बात जरूर रखते. किस आधार पर और क्यों मंत्रालय में जगह दी जा रही है. कौन राजपूत आपको वोट देता है. राजपूत है वह.. बनावटी राजपूत है. हमें किसी बात का डर नहीं है. क्या मर्डर करवा देगी. हमसे आमना-सामने करे, फरिया ले. मैं भी विधायक हूं, वह भी विधायक हैं. लोगों को दहशत में रख सकती हैं. बीमा भारती को दहशत में नहीं रख सकती है. मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं है. मैं पहले मंत्री थी. काफी अच्छा काम की. उन्हें मंत्री बनाया गया था, मैंने कोई दु:ख प्रकट नहीं किया. नाराजगी सिर्फ लेसी सिंह से है. लेसी सिंह ने पूर्णिया में बड़े-बड़े होटलों का निर्माण कराया है. मैं तो रेंट पर रहती हूं. मैं तो घर भी नहीं बना पायी हूं.” – बीमा भारती, जेडीयू विधायकबता दें कि मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसके तहत 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. मंत्रियों के इस लिस्ट में लेसी सिंह का भी नाम शामिल है. लेसी सिंह तीसरी बार मंत्री बनी हैं. उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है. हालांकि अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लेसी सिंह पर बीमा भारती भड़की हुई हैं?