गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल कर दिया है और इस तरह से मुख्यमंत्री ने गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नामांकन से पहले जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपने सहयोगी को साथ लेकर उत्तर प्रदेश में अपने वर्चस्व को दिखाएगी। उत्तर प्रदेश में पांच साल में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है। उत्तर प्रदेश और देश के अंदर भाजपा सरकारों के बारे में कोई भी नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता। गरीब को मकान मिल जाना, शौचालय मिल जाना, बिना भेदभाव सभी की आस्था का सम्मान और सुरक्षा मिलना एक बड़ी बात थी। इन पांच सालों में भाजपा संगठन और सरकार ने मिलकर ये परिणाम दिया है।
गोरखपुर में अमित शाह ने कहा, 2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया। आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं। गोरखपुर में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, आपकी आवाज गोरखपुर से सहारनपुर तक जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, सारे विपक्षी मिलकर कर दो-दो हाथ कर लो, एकजुट हो जाओ, लेकिन जीत हमारी सुनिश्चित है।
शाह ने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है। आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है।’