भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । इस लिस्ट में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्री और सात सांसदों को टिकट दिया है। लेकिन इसमें सिंधिया का नाम शामिल नही किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 6 सांसद और केंद्रीय मंत्री सहित कुल 39 नाम शामिल हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए सिंधिया पर तंज कसा है।
कांग्रेस का BJP पर तंज
कांग्रेस ने उम्मीदवारों के लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने सरपंच पद के लिए भी कुछ लोगों को रिजर्व रखा है।’ पार्टी के बड़े और कद्दावर नेताओं को भी टिकट देने पर कांग्रेस ने एक और पोस्ट में कहा, हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था। बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है। कांग्रेस बीजेपी के प्रदेश कार्यकर्ता सदस्य डॉ. राजेश मिश्र के इस्तीफे को शेयर करते हुए कहा, दूसरी सूची आते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।
विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
बीते सोमवार यानी 25 सितंबर को बीजेपी ने विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में कुल 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट को मिलाकर बीजेपी मध्य प्रदेश के 230 सीटों में से 78 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई हैरान कर देने वाले नाम शामिल किये हैं। जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने कि घोषणा किया है।
कैलाश विजवर्गीय ने हैरानी जताई
उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम ना देखकर कैलाश विजवर्गीय ने हैरानी जताई है। उन्होंने मीडिया को दिये बयान में कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी ने मुझे इसे लेकर दिशा निर्देश दिये थे। BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पार्टी के इस निर्णय से मैं असमंजस में था, दूसरी सूची जारी होने पर मैं हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। टिकट मिलने पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी।