दिल्ली : ED ने सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन RK अरोड़ा को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया। अरोड़ा पर UP, दिल्ली, हरियाणा में आर्थिक अपराध के मामले दर्ज हैं।सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ईडी ने सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि money-laundering केस में जांच चल रही थी कई जगह आर्थिक अपराध के मामले दर्ज थे आरके अरोड़ा के ऊपर और वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था नोएडा जिलाधिकारी ऑफिस से भी कई तरह की अनियमितताओं की जानकारी ed को मिली थी सुबह से ईडी ने पूछताछ जारी रखी हुई थी।
जांच के बाद पता लगा कि आरके अरोड़ा बड़ा जालसाज है इसी वजह से ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया नोएडा रियल स्टेट में हंगामा मच गया है क्योंकि नोएडा के सबसे बड़े प्लेयर में से एक था आरके अरोड़ा
आपको याद होगा कुछ महीनों पहले नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल से भ्रष्टाचार के दो टावर जिन्हें लोग ट्विन टावर के नाम से जानते हैं उन्हें कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया था ।
मोरारी बापू का बड़ा ऐलान: गौ सेवा ही असली भक्ति, फिल्म ‘गोदान’ पर लुटाया आशीर्वाद
Godaan Movie Blessed by Morari Bapu: आध्यात्मिक गुरु पूज्य मोरारी बापू ने दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान...






