नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई थी. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई शीर्ष नेता शामिल हुए थे. मीटिंग के बाद कांग्रेस महिला नेता अलका लांबा ने बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी सीटों पर कांग्रेस अपनी प्रत्याशी उतारेगी, जिसके बाद कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी. अब दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने अलका लांबा के बयान का खंडन किया है.
अलका लांबा अधिकृत प्रवक्ता नहीं- बाबरिया
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक प्रभारी ने पार्टी महिला नेता अलका लांबा के बयान को लेकर बोला है कि, लांबा एक पार्टी प्रवक्ता हैं, लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वो अधिकृत प्रवक्ता नहीं हैं. बाबरिया ने अलका लांबा के दावों को नकारते हुए कहा कि, दिल्ली की पार्टी बैठक में सभी सीटों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई, लेकिन अकेले चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिया था ये बयान
बता दें कि कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने मीटिंग के बाद बताया कि, 3 घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में राहुल गांधी जी, खड़गे जी, केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया जी मौजूद थे. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर कहा गया कि, कांग्रेस सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. अभी सिर्फ सात महीने बचे हैं ऐसे में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को 7 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है.
जानिए क्यों बना विवाद का विषय?
2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 26 विपक्षी दलों की एलाइंस ने महागठबंधन किया है. जिसका नाम INDIA रखा गया है. ऐसा कहा जा रहा था कि आम चुनाव में सभी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा होगा और पूरा विपक्ष एकजुट होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारेगा. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन में दरार पड़ता हुआ दिखा. दरअसल कांग्रेस ने दिल्ली के सभी सीटों पर अपना अलग प्रत्याशी उतारने की खबर सामने आई थी.