Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ से फूल रहा है दिल्ली का दम, अपराधी हैं बेखौफ

लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ से फूल रहा है दिल्ली का दम, अपराधी हैं बेखौफ

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद 2021 दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। बदमाशों ने जमकर अपराध किये। राजधानी में होने वाले अधिकांश अपराधों में इस साल भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल 2021 के 15 जुलाई तक हुई घटनाओं से इस साल के बीते 15 जुलाई माह तक के आंकड़ों की बात करें तो हत्या प्रयास, दंगा, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, महिला अपराध आदि वारदातों में इस साल ग्राफ बढ़ा है। केवल डकैती एवं फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं में साल 2022 में कमी देखने को मिली है।

सड़क हादसों की बात करे तो इस साल 15 जुलाई तक 690 लोगों की सड़क हादसे मौत हुई। जबकि पिछले साल 15 जुलाई तक 583 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, पिछले साल 2021में 15 जुलाई तक दंगे के 36 मामले में दर्ज हुए। जबकि इस साल दंगे के 55 मामले में दर्ज हुए। हत्या के प्रयास के मामले में पिछले साल 360 दर्ज हुए थे। इस साल 473 मामले सामने आये। वहीं, झपटमारी की बात करें तो पिछले साल 4468 मामले दर्ज हुए थे। जबकि इस साल 5024 मामले दर्ज हुए है।

इसी क्रम में लूट की बात करे तो साल 2021 में 1110 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस साल 1221 मामले दर्ज हुए। सेंधमारी की बात करे तो पिछले साल 1362 मामले सामने आये थे, वहीं इस साल यह बढ़कर 2893 तक पहुंच गई।

राजधानी में वाहन चोरी में एक बड़ी परेशानी है। पिछले साल 18814 वाहन चोरी के मामले में दर्ज हुए थे। जबकि इस साल यह बढ़कर 19548 हो गये। घरों में भी चोरों ने जमकर हाथ साफ किया। पिछले साल चोरों ने 1158 घरों में हाथ साफ किया, जबकि इस वर्ष 7561 घरों को निशाना बनाया।

वहीं हत्या की बात करें तो पिछले साल 235 मामले दर्ज हुए थे। जबकि इस साल 277 मामले दर्ज हुए। वहीं पिछले साल के मुकाबले इस साल फिरौती के लिए अपहरण का मामला कम हुआ है। पिछले साल आठ मामले सामने आये थे, जबकि इस साल सिर्फ पांच ही मामले दर्ज हुए है। डकैती के मामले को देखे तो पिछले साल आठ मामले दर्ज हुए थे। जबकि इस साल नौ मामले सामने आया। वहीं सड़क हादसे की बात करें तो पिछले साल 583 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी, जबकि इस साल 690 लोगों की जान जा चुकी है।

क्या कहते हैं आंकड़े

अपराध 2021 2022

हत्या प्रयास 360 473

लूट 1110 1221

दंगा 36 55

झपटमारी 4468 5024

सेंधमारी 1362 2893

वाहन चोरी 18814 19548

घर में चोरी 1158 7561

हत्या 235 277

सड़क हादसा- 583 690

डकैती 8 09

फिरौती के लिए अपहरण- 08 09

Exit mobile version