Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
महाराष्ट्र की राजनिति में आया भूचाल ,एक घेंटे के अजीत पवार बने डिप्टी cm

महाराष्ट्र की राजनिति में आया भूचाल ,महज एक घेंटे के भीतर अजीत पवार बने डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र की राजनिति में अचानक से एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है .विपक्ष के नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने ,एनसीपाी से इस्तीफा देकर आज 25 विधायकों सहित बीजेपी में शामिल हो गए है ,और अजीात पवार ने शिंदे गुट में आकर डिप्टी सीएम की शपथ भी  ले ली है ।

महाराष्ट्र की राजनिति में हुआ बड़ा उल्टफेर

महाराष्ट्र की राजनिति अचानक ही डगमगा गई है .एनसीपी के नेता अजीत पवार ने बीजेपी मेें प्रवेश कर सबको हेरान कर दिया है.इतना ही नहीं पार्टी के 25-30 विधायक अजीत पवार के साथ है , जो  कि एक बड़ा झटका देने वाली बात है.तो वहीं एनसीपी के प्रमुख रहे शरद पवार का क्या होगा यह एक बडा सवाल बनकर खड़ा हो गया है .हालांकि अभी तक एनसीपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया इस पर नहीं की जा रही है ।

एनसीपी को लगा बड़ा झटका 

राजनिताि में हुए इस बड़े भूचाल में केवल महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी एनसीापी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है . पार्टी के बड़े नेता और पार्टी के प्रमुख रहे शरद पवार के भतीजे ने कुछ दिनों पहले ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था ,जिसके बाद माहौल बिगड़ा नजर आ रहा था .जिसके बाद आज एक बड़ी खबर सामने आई है ,जिसमे अजीत पवार ने इस्तीफा के बाद अब बीजेपी में प्रवेश कर डिप्टी सीएम की शपथ भी ले ली है .यह तक की पार्टी के 25-30 विधायकोॆ को भी अपने संग बीजेपी में प्रवेश करवा लिया है .अब बड़ा़ सवाल सामेन बनके खड़ा हो गाया है कि .एनसीपी का क्या होगा ?और कैसे उभर सकेगी? .साथ ही ये तो शिंदे सरकार के लिए एक बड़ा ही मजबूत पैहलो बन गया है , जिस कारण पार्टी और मजबूत होती नजर आ रही है।

 

Exit mobile version