लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी विधानपरिषद के चुनावों के तैयारी में जुट गयी है। उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद की 36 सीटों पर चुनाव 9 अप्रैल को होने है। चुनाव कराने के लिए 35 आईएएस अधिकारियों को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होनी है। इन चुनावों के लिए नामांकन 2 फेज में होगा। मतदान 9 अप्रैल को होगा और नतीजे 12 अप्रैल को आ जाएंगे। सूबे में होने वाले एमएलसी चुनाव में 36 विधान परिषद सीटों के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होनी है।
यूपी में प्रचंड बहुमत के बाद नई सरकार भाजपा बना रही है। साथ ही एमएलसी चुनाव को लेकर भी सक्रिय हो चुकी है। वहीं सपा भी जोरदार तरीके से विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुट रही है। सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी विषय पर पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं और अहम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए नजर आए।
36 सीट पर हो रहे MLC चुनाव के पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में 6 सीटों पर चुनाव है। पहले चरण का नामांकन 15 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में छह सीटों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू होंगे। 22 मार्च नामांकन पत्र जमा करने की लास्ट डेट है। 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे।दोनों ही चरणों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि 12 अप्रैल को नतीजे आएंगे।