Building Fire in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में इमारत में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. दरअसल शनिवार को सुबह के समय तीन मंजिला एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई जिससे सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से सात लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है।
कैसे लगी आग ?
पुलिस ने बताया आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।
आग पर पाया गया काबू
हादसे के दौरान उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई। फिल्हाल के लिए आग पर काबू पा लिया गया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
CM शिवराज ने जताया शोक
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग लगने से सात लोगों के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। चौहान ने कहा कि- ‘इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते हैं’।
(BY: VANSHIKA SINGH)