मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव की धमाकेदार जीत हुई है। इस जीत ने पूरे यादव परिवार को एक बार फिर एक कर दिया है। दरअसल जहां एक तरफ पूरी सपा पार्टी अखिलेश और डिंपल यादव के पोस्टर लगा कर जीत का जश्न मना रही है, वहीं दूसरी तरफ चाचा शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी बहू डिंपल यादव की जीत की खुशी में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
प्रसपा का झंडा उतार कर लगा SP का झंडा
शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव की समाधि के पास जाकर कहा कि परिवार एकजुट होकर लड़ा है इसलिए पार्टी ‘बड़ी जीत’ की तरफ अग्रसर है। वहीं आपको बता दें कि प्रसपा के झंड़े हर जगह से उतर दिए गए है। वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रसपा का झंडा उतारा गया। इसी
कड़ी में प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अपनी कार से प्रसपा का झंडा उतार कर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया और शिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। पार्टी के सभी होर्डिंग पोस्टर उतारकर बोरे भर कर रखे गए। यानी परिवार के साथ-साथ सपा और प्रसपा पार्टी भी एक हो गई है।
‘पूरा परिवार एक होकर लड़ा’
इस अवसर पर शिवपाल ने कहा कि “नेताजी और समाजवादी सरकार ने मैनपुरी में जो विकास किया है उसकी के कारण आज मैनपुरी में डिंपल को इतनी शानदार जीत मिली है। उन्होंने कहा कि इस जीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैनपुरी में आज भी नेताजी का जलवा कायम है।”
चाचा शिवपाल ने भजीजे से अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “अब जो भी चुनाव होगा उसमें यादव परिवार एक होकर ही लड़ेगा। हमारी बहू डिंपल यादव ने इसलिए बड़ी जीत की है क्योंकि पूरा परिवार एक होकर लड़ा।
‘इतने उत्पीड़न के बाद भी सपा की जीत’
वहीं शिवपाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया। लेकिन जनता ने इस चुनौती को स्वीकार किया और सपा को रिकॉर्ड वोट दिए। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासनिक उत्पीड़न का मुकाबला किया। इतने उत्पीड़न के बाद भी सपा पार्टी की शानदार जीत हुई