मुंबई। पश्चिमी तटीय राज्य महाराष्ट्र पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अजित पवार को लेकर कहा है कि उनको जीतनी बार राज्य का डिप्टी सीएम बनने को कहा जाए, वो उतनी बार बनने को तैयार होंगे.
अजित पवार महाराष्ट्र के बड़े नेता
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से जब साल 2019 में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्ट सीएम बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अजित पवार एक बड़े नेता हैं. महाराष्ट्र में उनका एक जनाधार है, वो सत्ता हारने के बावजूद हार नहीं मानते हैं. अजित पवार को जितनी बार भी उपमुख्यमंत्री बनने को कहा जाए, वो उतनी बार तैयार रहेंगे.
शरद पवार से बगावत करके बने डिप्टी सीएम
बता दें कि अजित पवार इस समय महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद पर काबिज हैं. उनहोंने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से बगावत करके एनडीए एलाइंस वाली सत्तापक्ष में शामिल हो गए. एनडीए में शामिल होने का साथ ही उनको सूबे का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. वहीं उनके साथ आए 8 साथी विधायकों को मंत्री पद की शपद दिलाई गई.
कोश्यारी ने शरद पवार पर कही ये बात
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति पर बात करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने शरद पवार को एक सीनियर नेता कहा. उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार को व्यक्तिगत रूप से सम्मान करता हूं. शरद पवार उम्र में हमसे 8-10 महीने बड़े हैं और वो अच्छे राजनेता हैं इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं.