Gadchiroli: MBBS डॉक्टर सहित 3 नक्सली गिरफ्तार, नक्सलियों को रसद मुहैया कराने का आरोप

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी MBBS डॉक्टर ने अपने पैसे से ही गद्दारी कर दी तो वहीं पिछले दिनों से शांत बैठे नक्सली एक बार फिर आक्रामक होते दिखायी दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सरकारी MBBS डॉक्टर गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों की मदद कर रहे थे। लेकिन गढ़चिरौली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सरकारी MBBS डॉक्टर समेत 3 नक्सली  को  गढ़चिरौली गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल इसी सप्ताह नक्सलियों ने मडवेली गांव की मुख्य सड़क पर मन्नेराजाराम के सरपंच की गोलियां दागकर बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर दी। मृत सरपंच का नाम रंगा मडावी है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से रंगा मडावी ग्राम पंचायत में बतौर सरपंच के रूप में कार्यरत थे।

उनके कार्यकाल में ग्रापं के तहत आने वाले गांवों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य भी किए गए। लेकिन बुधवार की दोपहर अचानक नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद से गढ़चिरौली पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही थी और हर क्षेत्र में अभियान चला रही थी।

वहीं गिरफ्तार लोगों में कमलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के MBBS डॉक्टर पवन उइके भी शामिल हैं। आशंका है कि ये तीनों डॉक्टर के साथ मिलकर नक्सलियों को रसद मुहैया करा रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही। मामले में कई खुलासे होने बाकी है। 

ये भी पढ़े-UP: स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी, नहीं करनी होगी इमरजेंसी में भागादौड़

Exit mobile version