Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई हिस्सों में गणपति बप्पा (Ganesh Chaturthi 2022) की अनोखी प्रतिमाएं स्थापित होती नजर आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर हैदराबाद (Hyderabad) में देखने को मिली है. यहां पर इको फ्रेंडली (eco friendly) गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाई गई है. इस मूर्ति को 17 हजार नारियल (Coconut) के इस्तेमाल से बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि, भगवान गणेश की 17000 नारियल की इस मूर्ति को केरल (Kerala) के एक कलाकार ने बनाया है. हैदराबाद के लोग गणपति बप्पा की इस अनोखी मूर्ति को बहुत पसंद कर रहे हैं. गणपति बप्पा के इस पंडाल की व्यवस्था करने वाले कुमार ने बताया कि, मैं सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि पीओपी के साथ गणेश जी की मूर्ति खरीदने से बचें. सुरक्षित वातावरण के लिए यह बहुत जरूरी है. बप्पा की यह मूर्ति हमने 17 हजार नारियल से बनाई है, जिसे बनाने में 8 दिन लगे.
हैदराबाद के रहने वाले अनूप का कहना है कि, हैदराबाद शहर (Hyderabad) में हर साल इको-फ्रेंडली गणेश (Eco-Friendly Ganesh) बप्पा की प्रतिमा बनाने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिलता है. अनुप ने आगे बताया कि, हर साल इस पंडाल में गणेश (Eco-Friendly Ganesh) बप्पा की एक इको फ्रेंडली मूर्ति रखी जाती है, जिसे देखने के लिए शहर के कोने-कोने से यहां आते हैं.
येे भी पढ़ें – Ganesh Visarjan 2022: गणपति बप्पा का तीसरे दिन इन मुहूर्त में करें विसर्जन, जानिए सही समय और पूजा विधि