Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Goa Congress: पूर्व मुख्यमंत्री समेत 8 MLA छोड़ेंगे Congress का

Goa Congress: पूर्व मुख्यमंत्री समेत 8 MLA छोड़ेंगे Congress का साथ, वफादारी की कसम खाने वाले विधायक होंगे BJP में शामिल

Goa Congress: सियासी उठापटक के चक्कर में अब गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल बोबो समेत आठ विधायक BJP में शामिल होने जा रहे हैं. गोवा Congress के विधायक दल ने बैठक की और BJP में विलय होने का संकल्प पारित किया.

भाजपा BJP में शामिल होने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.

आपको बता दें कि, गोवा कांग्रेस को यह झटका ऐसे समय लगा है, जब पार्टी शहर में अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए ‘कांग्रेस जोड़ी यात्रा’ निकाल रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस Congress नेता देश भर में 3570 किलोमीटर की 150 दिन की यात्रा कर रहे हैं और यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी.

आंकड़ों के हिसाब से अगर समझा जाए तो गोवा में 40 विधानसभा सीटें है और इस साल फरवरी महीने में चुनाव हुए थे. गोवा में BJP गठबंधन के पास 25 विधायक हैं तो वहीं Congress के पास 11 विधायक हैं. जिनमें से अब BJP ने दावा करते हुए यह कहना है कि 11 में से 8 बीजेपी में शामिल होंगे.

दरअसल, फरवरी के महिने में गोवा कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवार एकजुट और वफादार रहने के लिए #PledgeOfLoyalty लेते हैं. गोवा की पहचान को बेचने वाली किसी भी गतिविधि में कभी भी समर्थन या भाग लेने की प्रतिज्ञा नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें – Barabanki: मोबाइल की टॉर्च लाइट में मंत्री जी का औचक निरीक्षण, शिकायत मिलने पर पहुंचे थे बडौल उपकेंद्र

Exit mobile version