Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Gujarat: विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल, 12 दिसंबर को दूसरी बार

Gujarat: विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल, 12 दिसंबर को दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, 7वीं बार सरकार बनाने का पेश किया दावा

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी में नई सरकार के गठन की कवायद शुरु हो गई है। इसी सिलसिले में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जिसमें भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता के रूप में चुन लिया गया है। वे सोमवार  यानी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं विधायक दल की इस बैठक में राजनाथ सिंह, अर्जुन मुंडा सहित बीएस येदियुरप्पा पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए।

राज्य में सातवीं बार सरकार बनाएगी बीजेपी

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेन्द्र पटेल राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भूपेन्द्र पटेल की शपथ के बाद राज्य में बीजेपी की सातवीं बार सरकार बनेगी।

पीएम, शाह, नड्डा को शपथ समारोह में करेंगे आमंत्रित

मिली जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र पटेल बीजेपी विधायक आज ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वह  पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे और शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण देंगे। इसके अलावा गुजरात मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को शामिल किया जाए, इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे।

नई टीम में दिखेगा 25 साल वाले प्लान असर

वहीं इससे पहले 9 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा था। अब भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके साथ ही कैबिनेट के 20 मंत्री भी शपथ लेंगे। बता दें कि भूपेंद्र पटेल की नई टीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 साल वाले प्लान का भी असर दिखाई देगा। दरअसल प्रधानमंत्री ने बोटाद में रैली के दौराना कहा था कि यह चुनाव गुजरात का अगले 25 साल का भविष्य तय करेगा।

Exit mobile version