Haripurdhar Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शिमला–सोलन से कुपवी जा रही एक निजी बस हरिपुरधार के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। संकरी पहाड़ी सड़क और गहरी खाई होने के बावजूद ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालने में प्रशासन की काफी मदद की। बाद में पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान तेज किया गया।
घायलों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री नाहन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बस हादसे में 14 लोगों की जान गई है और कई यात्री इलाज करा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना की वजह मैकेनिकल खराबी थी या बस में ज्यादा सवारियां थीं। उन्होंने राहत कार्यों में सहयोग देने के लिए स्थानीय लोगों की सराहना भी की।
राज्य सरकार पीड़ितों के साथ
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। अब तक 9 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने भी बयान जारी कर कहा कि सभी घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है और उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, बस शिमला से राजगढ़ होते हुए कुपवी जा रही थी। हरिपुरधार गांव के पास एक मोड़ पर बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे खाई में जा गिरी। संगड़ाह के एसडीएम सुनील कायथ ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद 9 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायलों को संगड़ाह और ददाहू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया कि पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
सीएम सुक्खू ने जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाए और घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले।


