हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा रोकने के लिए हुई हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं लें रही है। हिंसा के बाद से ही पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई है। इतना नहीं इस हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं ये हिंसा अब नूंह से हरियाणा के गुरूग्राम तक जा पहुंची है। जिसके बाद गुरूग्राम में भी धारा 144 को लागू कर दिया है। हिसां पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
26 FIR दर्ज और 116 गिरफ्तार
नूंह में दो जातीय समुदाय के बीच शोभा यात्रा के रोकने पर भड़की हिंसा। इस हिंसा में दो होमगार्ड और 6 लोगोंस की मौत हो गई है। इतना ही नहीं हिंसा में पथराव, आगजनी के दौरान भी कितने ही लोग घायल भी हुए है। हरियाणा पुलिस ने इलाके में अर्लट जारी किया हुआ है और सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट डालने वोलों के खिलाफ भी कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए है। बता दे कि पुलिस प्रशासन द्वारा हिंंसा पर काबू करने के लिए अभी तक 26 FIR दर्ज की है और 166 लोगों को हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है।
वहीं हिंसा पर काबू पाने के लिए अधैसेनिक बलों की २० टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है। बता दे कि नूंह , पलवल , मानेसर और सोहाना समेत सभी इलाकों में इटंरनेट सेवा बंद है। यूपी के भी 11 जिलों में भी हिंसा को देखते हुए अर्लट जारी कर दिया है। उधर राज्यस्थान के भरतपुर के बाद अलवर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।
क्या है हिंसा का कारण?
बता दे कि नूंह में हर साल हिंदू संगठन इसी तरह से शोभा यात्रा निकालते है तो इस बार भी कुछ इसी तरह से बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। जिसके बाद प्रशासन से भी इजाजत ली गई थी। जिसके बाद सोमवार को जब बृजमंडल यात्रा के दौरान ही दूसरे समुदाय ने पथराव और आगजनी लोगों को बंधक बनाकर रखा जिसके बाद से ही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा में सेंकड़ों कारों को जलाया गया। साइबर थाने पर भी हमला बोलकर फायरिंग की गई । जिस दौरान दो होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।