Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
प्रेमी-प्रेमिका के बीच आया 'वो', धोखा खाए आशिक शाहबाज ने की युवती की

प्रेमी-प्रेमिका के बीच आया ‘वो’, धोखा खाए आशिक शाहबाज ने की युवती की हत्या, 51 बार जिस्म में गोदा पेचकस

Chhattisgarh: कई बार बेहद प्यार भी मुसिबत बन जाता है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ में भी हुआ। जहां की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आवासीय कॉलोनी में एक घर से 20 साल की लड़की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। जब मामले की तफ्तीश की गई तो यह मामला इश्क और बेवफाई का निकला। पुलिस आरोपी तलाश में जुटी है।

गुजरात से फ्लाइट लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचा शाहबाज

दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका बेहद प्यार करता था। दोनों ने मोहब्बत का इजहार भी कर दिया था। मगर कुछ दिनों से प्रेमीका किसी और से बात कर रही थी। फिर अचानक उस लड़की ने उस युवक से बात करना बंद दी। दूर बैठे आशिक को बस यही बात बर्दाश्त नहीं हुई। वह गुजरात से फ्लाइट लेकर छत्तीसगढ़ अपनी महबूबा से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। जहां गुस्से में युवक ने पेचकस को 51 बार लड़की के जिस्म को गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल आरोपी फरार है।

घर में मिली युवती खून से लथपथ लाश

इस बीच कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शाहबाज  ने 25 दिसंबर को नील कुसुम पन्ना नामक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। युवती की खून से लथपथ लाश घर के कमरे से बरामद हुई। पुलिस के अनुसार लड़की का प्रेमी आरोपी शाहबाज गुजरात में काम करता है। वह फ्लाइट से यहां आया और लड़की का कत्ल करके फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तकिए से युवती का मुंह दबाकर दिया वारदात को अंजाम

वहीं नील कुसुम पन्ना की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 51 बार धारदार हथियार यानी पेचकस से उसके शरीर पर वार किया है। इस दौरान आरोपी ने तकिए से युवती का मुंह दबा रखा। ताकि कोई उसकी आवाज न सुन सके। इस दौरान युवती ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, जिस वजह से उसके हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि नील की हत्या लव ट्रायंगल की वजह से की गई है।

इश्क और बेवफाई की कहानी

पुलिस के अनुसार शाहबाज जशपुर का रहने वाला है। वह पिछले कुछ समय से गुजरात में नौकरी करता था। तो वहीं नील का पिता बुधराम पन्ना भी जशपुर जिले का ही रहने वाला है। नील ने दो साल जिले के मदनपुर गांव स्थित मिशनरी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की। इस दौरान वह समय-समय पर निजी बस से कोरबा आती रहती थी। नील कुसुम जिस बस से सफर करती थी शाहबाज खान उस बस में हेल्पर था। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, फिर दोस्ती जो बाद में प्यार में बदल गई।

नील की शाहबाज खान से लगातार बात होती थी। फिर इस बीच नील जशपुर के किसी युवक के संपर्क में आई। इसके बाद उसने बाद उसने शाहबाज खान से बात करना बंद कर दिया जबकि शाहबाज उसे रोज फोन करता था।

इसके बाद शाहबाज फ्लाइट से रायपुर आया था। वहां से वह बस से कोरबा तक पहुंचा। जहां उसने घर में घुसकर नील की हत्या की और फरार हो गय। पुलिस ने बताया कि आरोपी को ये भी पता था कि घर के सदस्य कब अपने-अपने काम पर जाते हैं।

Exit mobile version