Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नाबालिग से गैंगरेप की घिनोनी वारदात, BJP नेता सहित एक अन्य के खिलाफ

भाजपा जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को नशे की गोली खिलाकर किया गैंगरेप, युवती रोते हुए पहुंची सासंद के घर

यूपी के जनपद बहराइच से नाबालिग के साथ घिनोनी वारदात का मामला सामने आया है। जहां रीसिया इलाके की रहने वाली एक लड़की के साथ भाजपा नेता समेत उसके सहयोगी ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।

जिसके बाद नाबालिक युवती सांसद अक्षयबर लाल गोंड के दरवाजे पर पहुंची। युवती ने रोते हुए भाजपा नेताओं पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बहराइच के भाजपा नगर उपाध्यक्ष हरी गुप्ता एवं उसके सहयोगी पवन पाल ने मिलकर एक मामले में मदद करने का भरोसा देकर दुष्कर्म किया।

परिवार को जान से मारने की धमकी

जब युवती ने इसका विरोध किया तो भाजपा नेता एवं उसके सहयोगी ने उसे एवं उसके परिवार को जान से मार देने की दी। उन्होंने कहा कि अगर इस घटना का जिक्र सार्वजनिक किया तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी।

वहीं पीड़िता का यह भी आरोप है कि गैंगरेप की घटना के बाद वह लगातार अपने परिजनों के साथ मुकदमा दर्ज करवाने एवं न्याय पाने के लिए स्थानीय थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी एक न सुनी।

पीड़िता का कहना है कि अपने रिश्तेदार के साथ जब वह लखनऊ कमिश्नर के पास पहुंची तब अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश हुआ और 1 जून 2022 को कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

रो-रोकर कर लगाती रही आरोपी

आपको बता दें कि पीड़िता सांसद के चौखट पर पहुंची और उसने रो-रोकर यह आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के दबाव में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है और ना ही मामले की सही से जांच की जा रही है।

इसी बीच पीड़िता का यह भी आरोप है कि मामले को सुलह करने के लिए पुलिस ने पीड़िता के पिता एवं उसके दो भाइयों के ऊपर फर्जी तरीके से जबरदस्ती मुकदमा दर्ज कर दिया ताकि अपने परिजनों को बचाने के लिए पीड़िता अपना मुकदमा वापस ले ।

जानकारी के मुताबिर भाजपा नगर उपाध्यक्ष हरी गुप्ता बेहद दबंग और सर्कस किस्म का आदमी है हरी गुप्ता ने अपने सहयोगी पवन पाल के साथ मिलकर नशे की गोली खिलाकर नाबालिक के साथ कई बार दुराचार किया जब नाबालिक ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मार देने की धमकी दी गई।

इस मामले में पुलिस की संलिप्तता भी बेहद करीब से नजर आ रही है वजह यह है कि पीड़िता के पिता एवं भाइयों के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे में गिरफ्तारी को लेकर रोडवेज चौकी इंचार्ज विनोद सिंह ने शाहनवाज पुर के ग्राम प्रधान अनिल निषाद को भद्दी भद्दी गालियां एवं पुलिसिया रौब दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी।

ये भी पढ़े-खुले में शौच जाने को मजबुर ग्रामीण, सेक्रेटरी ने कागजों में शौचालयों का किया निर्माण, लाखों रूपये हड़पे

Exit mobile version