कर्नाटक। कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद के मुद्दे का अंत नजर नहीं आ रहा है। राज्य के मांड्या शहर में आज सुबह हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। इस दौरान अभिभावकों और शिक्षकों के बीच तीखी कहासुनी हुई। मांड्या में एक स्कूल के बाहर अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस हुई। छात्रों को स्कूल में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया। अभिभावक ने बताया,”छात्रों को कक्षा में जाने की अनुमति देने के अनुरोध के बाद हिजाब उतार दिया जा सकता है पर वे हिजाब के साथ अनुमति नहीं दे रहे।
जाब विवाद के बीच कर्नाटक में आज से 10वीं क्लास तक के स्कूल फिजिकल क्लास के लिए खुले हैं। उडुपी जिले (Udupi district) के तहसीलदार ने कहा कि हिजाब विवाद के बीच छात्र स्कूल आने लगे हैं। इस दौरान छात्राएं यूनिफार्म और हिजाब के साथ भी नजर आईं।
हिजाब विवाद के चलते उडुपी जिले में 19 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने उपायुक्त एम कुर्मा राव से हाईस्कूलों के आसपास के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने का अनुरोध किया था. आदेश के अनुसार, स्कूलों के इस दायरे के भीतर पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।