Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Himachal: नई सरकार की तकदीर लिखेंगे 1.91 युवा, विधानसभा चुनाव में

Himachal: नई सरकार की तकदीर लिखेंगे 1.91 युवा, विधानसभा चुनाव में पहली बार करेंगे मतदान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर सभी सियासी दलों की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच एक बड़ी बात सामने आई है। दरअसल नवंबर में विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान में 1.91 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। 1.91 लाख युवा नई सरकार की तकदीर लिखने में अहम भूमिका निभाएंगे। ये मतदाताओं की राजनीतिक दलों के लिए खासा निर्णायक भूमिका में रहने वाले हैं। इसलिए इन पर भाजपा, कांग्रेस समेत सभी सियासी दलों की नजर रहेगी।

कुल 5592828 मतदाता करेंगे मतदान

दरअसल प्रदेश में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक लगातार अपडेशन अवधि के दौरान भारी संख्या में नए मतदाता जोड़े गए हैं। जिसमें 18 से 19 वर्ष की आयु वाले युवा मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 25 अक्तूबर, 2022 तक की गणना के अनुसार राज्य में अब कुल 5592828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 67559 सेवा मतदाता, 22 प्रवासी भारतीय मतदाता, 5525247 आम मतदाता तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 18-19 साल के बीच 1.93 लाख मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताया कि प्रदेश में इन चुनावों में महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2854945 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2737845 हैं। कुल 5592828 मतदाताओं में से 2737845 महिलाएं, 2854945 पुरुष और 38 थर्ड जेंडर हैं।

क्या है नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि

उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक लगातार अपडेशन अवधि के दौरान, 23034 मतदाता जोड़े गए और 4157 मतदाताओं को फार्म-8 के माध्यम से ई-रोल में अपडेट किया गया है। राज्य में प्रति मतदान केंद्रों पर औसत मतदाता 701 है।

मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निरंतर प्रयासों के कारण चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ और समावेशी बनाने के लिए फोटो मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 500 नए दिव्यांगजन मतदाताओं को जोड़ा गया है। अब राज्य में उनकी संख्या 56501 हो गई है। इसके अलावा 18-19 साल के बीच 1.93 लाख मतदाता जोड़े गए हैं।

बता दें कि राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा। जबकि चुनाव के परिणाम आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की आज यानी 27 अक्टूबर को जांच होगी। इसके बाद 29 अक्टूबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।

ये भी पढ़े-Chhath Puja 2022: ‘श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ेगा दिल्ली सरकार की तनातनी का खमियाजा, छठ पूजा को लेकर कोई तैयारी नहीं’-ITO

Exit mobile version