Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Himachal Chunav 2022: चुनाव को लेकर BJP ने की समीक्षा,

Himachal Chunav 2022: चुनाव को लेकर BJP ने की समीक्षा, क्या बदलेगा पुराना रिवाज, पढ़ें समीकरण

Himachal Pradesh Chunav 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को सोलन जिले के परवाणु में आयोजित की गई. बैठक में भाजपा नेताओं ने परिपाटी बदलने का भरोसा जताया. बताया जा रहा है कि इस बात पर भी मंथन किया गया कि सरकार अपने दम पर बन सकेगी या निर्दलीयों की मदद लेनी पड़ेगी. लगभग 21 सीटों पर चुनाव लड़ रहे पार्टी के बागियों को लेकर भी चर्चा हुई.

भाजपा नेताओं ने मतदाताओं में जागरुकता और प्रदेश में हो रहे विकास को बंपर वोटिंग का नतीजा बताया. इसके अलावा बैठक में चुनाव से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की गया. इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, डॉ. राजीव बिंदल, राज्यसभा सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे भी शामिल रहे. बैठक में विधानसभा चुनाव में हुई बंपर वोटिंग में भाजपा की स्थिति पर मंथन किया गया.

BJP में चुनाव प्रबंधन के मामले में उत्तम कार्य किया

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि BJP में चुनाव प्रबंधन के मामले में उत्तम कार्य किया है, जिसके चलते पार्टी पूरे चुनाव में फ्रंट फुट पर रही है. चुनाव प्रबंधन में भाजपा नेता मंगल पांडे द्वारा अच्छा काम किया गया और उनकी योजनाएं अहम साबित हुई हैं, सभी नीतियों की अच्छी प्लानिंग की गई. चुनाव सभ्यता और सहजता के साथ लड़ा और इन चुनावों में भाजपा की ओर से प्रबंधन में कोई कमी नहीं हुई.

सभी 18 विभागों ने अच्छा काम किया- सीएम

सीएम जयराम ने आगे बताया कि, पूरे राज्य में सभी नेताओं द्वारा अच्छा कार्य किया गया और उनके सभी कार्यक्रम भी अच्छे रहे जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी नेता का कार्यक्रम बना और रद्द नहीं हुआ, इसे कहते हैं अच्छा प्रबंधन. बीजेपी के सभी 18 विभागों ने अच्छा काम किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने आगे बताया कि चुनाव सामग्री की दृष्टि से भी प्रदेश में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रही.

पीएम मोदी को चुनाव प्रचार का चेहरा बनाया

आपको बता दें कि, राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 08 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में पिछले 35 सालों से कोई भी सरकार सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है. बीजेपी ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार का चेहरा बनाया था. पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर विशाल रैलियां कीं. दूसरी ओर कांग्रेस ने प्रचार में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को मुख्य मुद्दा बनाया.

इसे भी पढ़ें – Karnataka: कॉलेज में मौज-मस्ती में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाना पड़ा भारी, 3 इंजीनियरिंग छात्रों को किया गिरफ्तार

Exit mobile version