Bhopal News: भोपाल से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल गोविंदपुरा स्थित सरकारी आइटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा का वॉशरूम में कपड़े बदलते समय साथियो ने वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की गई, इस पूरी घटना से दुखी छात्रा घर छोड़कर गायब हो गई थी. ये घटना 17 सितंबर की है, पुलिस ने इस मामले में आईटीआई में पढ़ने वाले तीन छात्रों को आरोपी बनाया है और उनमें से एक को हिरासत में लिया है.
भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा अशोका गार्डन के शासकीय ITI से डिप्लोमा कर रही है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर संस्थान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद जब छात्रा वॉशरूम में कपड़े बदलने पहुंची तो छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने छात्रा के दोस्त को वीडियो दिखाया और कहा कि वह छात्रा से 7 हजार रुपए मांगे. अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. जब छात्रा को उसके दोस्त ने यह बात बताई तो छात्रा तनाव में आ गई.

वीडियो की जानकारी लगते ही छात्रा घर से भाग गई
छात्रा को जब इस वीडियो के बारे में पता चला तो वह पिपलानी स्थित अपने घर से भाग गई। उसके माता-पिता दोनों शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए हैं। घरवालों ने लड़की के घर से गायब होने की खबरपिपलानी पुलिस को दी और पूरी घटना के बारे में बताया। बाद में पुलिस ने तकनीकी मदद के बाद छात्रा को बरामद कर उसका बयान लिया।
तब जाकर पूरी सच्चाई का पता चला। आइटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत तीनों आरोपितों पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है और एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य दो की तलाश जारी है। केस डायरी अशोकगार्डन को भेज दी गई है क्योंकि घटनास्थल अशोकगार्डन थाने का है।